19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पप्पू यादव के आह्वान पर युवा शक्ति नेताओं ने की सड़क जाम

कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड के पास पहुंचकर सड़क जाम कर सभा में तब्दील हो गयी

बीपीएससी अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें सरकार खगड़िया. शुक्रवार को युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर युवा शक्ति कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. मुखिया कृष्णानंद यादव एवं युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा लेने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. युवा शक्ति के नेता परमानंदपुर एनएच 31 के समीप इकट्ठा होकर कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ न्याय करना होगा. 70वीं बीपीएससी परीक्षा को पूर्णतः रद्द कर अविलंब परीक्षा लेनी होगी. क्या छात्र युवा सिर्फ आपके लाठी डंडे खाने के लिए ही पैदा लिया है. अब जुर्म अपने चरम सीमा पर पहुंच गयी. बिहार के छात्र युवा अपनी जान की बाजी लगाकर भ्रष्ट व्यवस्था को समाप्त करना भी जानती है. उक्त बातें युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कही. कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड के पास पहुंचकर सड़क जाम कर सभा में तब्दील हो गयी. जिसकी अध्यक्षता कृष्णानंद यादव एवं संचालन युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने किया. अध्यक्षीय संबोधन में मुखिया कृष्णानंद यादव ने कहा कि बिहार का दुर्भाग्य है, जहां पूरा भारत देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले का 194 वीं जयंती मना रही है. वहीं बिहार के छात्र अपने अधिकार के लिए अपनी ही सरकार से लाठी डंडे खाकर चक्का जाम कर रही है. सरकार 70 वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द कर दोबारा लेने का मांग किया. युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव और कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार एक दो परीक्षा केंद्र पर पुनः परीक्षा लेकर लीपापोती करना बंद करें. हर परिस्थिति में पूरे बिहार के सभी परीक्षा केंद्र का परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा ली जाय. युवा शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार यादव एवं युवा शक्ति के वरिष्ठ नेता किशोर कुमार दास ने कहा कि यदि दोबारा नये सिरे से परीक्षा नहीं लिया जाएगा तो सरकार को भी गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. मालूम हो कि पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं सांसद लवली आनंद ने प्रदर्शन कारियों का हौसला अफजाई किया. मौके पर युवा शक्ति के प्रदेश सचिव झलंधर यादव, जयशंकर सुमन, युवा शक्ति के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष मनीष सम्राट, श्रीकांत पोद्दार, इंद्रदेव पासवान, मानसी के युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र पोद्दार, दयानंद यादव, ओनम कुमार, कवि रंजन यादव, रितेश कुमार, नीतीश यादव, इंकू कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, रतन कुमार सिंह, गौतम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel