15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानसी में शराब पीने व बेचने वाले को झाड़ू से पीटेगी महिलाएं, निगरानी कमेटी गठित

थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत के मटियरबा व धुरा टोल गांव की महिलाओं ने कमेटी का किया गठन

थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत के मटियरबा व धुरा टोल गांव की महिलाओं ने कमेटी का किया गठन महिलाओं ने की नारेबाजी, शराब कारोबारियों की होगी पिटाई मानसी. थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत की महिलाओं ने शराब पीने व बेचने वाले लोगों को झाड़ू से पीटने का निर्णय लिया है. गांव की महिलाओं ने निगरानी कमेटी का गठन किया है. बताया जाता है कि मटियरबा गांव वार्ड संख्या एक और धुरा टोल वार्ड संख्या सात में शराब बनाने व बेचने के विरोध में महिलाओं व पुरुषों की बैठक हुई. गुरुवार को सरपंच सुबोध यादव की अध्यक्षता में आयोजित महिलाओं की समूह ने बैठक में भाग लिया. बैठक के बाद महिलाओं ने शराब के खिलाफ नारेबाजी की. बैठक का संचालन वार्ड सदस्य प्रतिनिधि गेंडौरी पासवान ने किया. उसके बाद क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गयी. इसके साथ ही महिलाओं ने निगरानी कमेटी का भी गठन किया गया. जागरूकता रैली में शामिल महिला-पुरुषों द्वारा कहा गया कि हम सब का एक ही नारा, नशा मुक्त हो गांव हमारा, नशे को जिसने हाथ लगाया, मौत को अपने गले लगाया व नशा का जो हुआ शिकार, उसका उजड़ा घर परिवार समेत शराब से होने वाले नुकसान को लेकर नारे लगाए गये. रैली में शामिल महिलाओं ने घोषणा किया कि यदि हमारे गांव में कोई शराब पियेगा या फिर उसकी बिक्री करेगा तो उसे झाड़ू, चप्पल, लात, जूते से पिटाई की जायेगी. इसके साथ ही पुलिस को सौंप दिया जायेगा. महिलाओं ने कहा कि अवैध शराब के निगरानी के लिए कमेटी का गठन किया गया. मौके पर वार्ड सदस्य सदानंद पासवान, वार्ड प्रतिनिधि हरेराम चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता जयजय राम यादव, फुलेन्दर पासवान, अनिल कुमार , श्रवण सदा, विशेश्वर कुमार, चुन्नी लाल सहनी, राजपति कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सोनिया लाल साह, नरेश सनी, पूनम देवी, मीरा देवी, सावित्री देवी, सरिता देवी, तारा देवी, कुमुदिनी देवी, मंजुला देवी, अमला देवी, तेतरी देवी, मंजू देवी, द्रौपती देवी, हीरा देवी, शिवानी देवी, सुशीला देवी, उम्दा देवी, सुनील, लीला देवी, सोनी देवी आदि महिलाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel