11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राईवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

प्राईवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सहरसा जिले के काशनगर ओपी क्षेत्र के कुमोदिया देवी की आयुष नर्सिंग होम में हुई मौत बेलदौर. नगर पंचायत के पीएचसी से महज 50 मीटर दूर पर संचालित प्राईवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान शुक्रवार को महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा व सड़क जाम किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाकर शांत कराया और जाम हटाया. बताया कि सहरसा जिले के काशनगर ओपी क्षेत्र के बराही गांव निवासी पप्पू पासवान की 40 वर्षीय पत्नी कुमोदिया देवी की आयुष नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक के पति पप्पू पासवान व देवर गुंजन पासवान ने बताया कि कुमोदिया देवी यूटेरस का ऑपरेशन करवाने के लिए नर्सिंग होम आयुष आयी थी. 15 दिनों से इलाजरत थी. इलाज के दौरान महिला की हालत बिगड़ने लगी, तो चिकित्सक ने पीएचसी जाने की सलाह दी. इसी दौरान महिला ने दम तोड दी. बताया कि इलाज के नाम पर उक्त नर्सिंग होम के संचालक द्वारा आर्थिक शोषण किया गया, लेकिन, सही तरीके से इलाज नहीं किया गया. घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआइ अभिषेक कुमार, एएसआइ सुनील कुमार, उमेश कुमार सहित पुलिस बल आयुष हॉस्पिटल पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, आयुष हॉस्पिटल के प्रबंधक सहित सभी कर्मियों फरार हो गया. हालांकि उक्त नर्सिंग होम के एक कंपाउंडर को कब्जे में लेकर परिजनों ने उसे एक कमरे में बंद रख दिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel