23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम नहीं सुधरेंगे…चाहे ओले पड़े या बरसे बादल

खगड़िया : बीते गुरुवार की मध्य रात्रि में आसमान पूरे शबाब पर था. चारों तरफ बादलों की गर्जना और बिजली की तड़तड़ाहट से चांदनी रात में भी ब्लैकआउट सा दृश्य चारों तरफ नजर आ रहा था. जिसके बाद बरसते बादल ने चारों तरफ सब कुछ पानी पानी कर दिया. जहां एक तरफ किसानों की फसलें […]

खगड़िया : बीते गुरुवार की मध्य रात्रि में आसमान पूरे शबाब पर था. चारों तरफ बादलों की गर्जना और बिजली की तड़तड़ाहट से चांदनी रात में भी ब्लैकआउट सा दृश्य चारों तरफ नजर आ रहा था. जिसके बाद बरसते बादल ने चारों तरफ सब कुछ पानी पानी कर दिया. जहां एक तरफ किसानों की फसलें जमींदोज हो गये हैं. वहीं बाजार समिति स्थित सब्जी मंडी में हर तरफ जलजमाव के कारण कीचड़ फैल गया. किसानों के सब्जी से लदी दर्जनों वाहन चलने के कारण मंडी में पैदल चलने लायक भी नहीं रही. बावजूद इसके लोगों की उमड़ती भीड़ यह साबित कर रहा था कि चाहे ओले पड़े या बादल बरसे हम नहीं सुधरेंगे. रोजाना की तरह शुक्रवार को भी सब्जी मंडी में असुरक्षित व अनियंत्रित लोगों की भीड़ जिला प्रशासन और नगर पालिका के सोशल डिस्टेंसिंग की तैयारियों को आईना दिखा रहे थे.

चारों तरफ फैले कीचड़ के बीचों बीच लोगों की झुंड बिना मास्क किसी सुरक्षा के एक दूसरे के संपर्क में निर्भीकता पूर्ण नजर आ रहे थे. जबकि भागलपुर के थाना बिहपुर में महेशखूंट से गयी महिला का कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद जिला प्रशासन महेशखूंट स्थित उक्त महिला के मायके पहुंचकर महिला के संपर्क में आये 11 संदिग्ध को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया. जिसके बाद सभी के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया. अगर उसमें से एक भी पॉजिटिव पाया जाता है तो यह कहना मुश्किल होगा कि उसके संपर्क में आया हुआ कोई संक्रमित व्यक्ति सब्जी मंडी नहीं आया होगा. क्योंकि जिले का ऐसा कोई कोना नहीं है जहां से लोग जिले के बाजार समिति स्थित सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने नहीं पहुंचते होंगे. अगर ऐसा हुआ तो जिले की दृश्य बेहद भयावह हो जाएगी. जिसका अंदाजा लगा पाना जिला प्रशासन के लिए भी दुष्कर होगा.

पुलिस की सख्ती के बाद देखा गया सोशल डिस्टेंसिंगशहर के गौशाला रोड स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक में आये खाताधारकों को जमा व निकासी के लिए बारी बारी से अंदर प्रवेश करने दिया गया. गेट पर तैनात होमगार्ड के जवान ने बैंक आए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते हुए दूरी बनाकर लाइन में खड़ा कर बारी बारी से बैंक के अंदर जाने दिया. जबकि जन धन योजना के खाताधारकों के खाते में प्रधानमंत्री राहत कोष से आये 500 रुपये आने के बाद लगातार बैंकों में लगने वाली भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ा रहे थे. लेकिन पुलिस की सख्ती ने शुक्रवार को भीड़ को नियंत्रित किया. बेवजह घूमने वाले से वसूली की गयी जुर्माना की राशि जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यों के लिए सामान्य लोगों को यातायात नियम का पूर्णता पालन करते हुए बाइक पर एक व्यक्ति को सवार होकर बाहर निकलने की अनुमति दी गयी है.

इसके बावजूद लोग बाजार में मटरगश्ती करने के उद्देश्य से डबल व ट्रिपल लोडिंग होकर अनावश्यक और असुरक्षित तरीके से बाजार में घूमने निकलते हैं. चौक चौराहे पर लोगों के साथ गप्पे लड़ाते हैं. जिसके कारण रोजाना बाजार में बढ़ने वाली भीड़ लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन करती है. जिसके लिए नगर थाना पुलिस द्वारा लगातार शक्ति से निपटने की तैयारी की है. शहर के राजेंद्र चौक पर बाइक पर सवार अनावश्यक रूप से चलने वाले लोगों के लिए पुलिस प्रशासन हर वक्त चौकस है. बेवजह घूमने वालों से प्रतिादिन जुर्माने की राशि वसूली जा रही है. इतना ही नहीं जिसके पास जुर्माने की रकम नहीं होती है उसके बाइक का चाबी लेकर बाइक को धकेलते हुए घर ले जाने को कहा जाता है फिर उससे बाइक की चाबी अगले दिन जुर्माना भरने के बाद ही दी जाती है.

प्रशिक्षु डीएसपी ने खाली कराया बाजारशुक्रवार को पुलिस की सख्ती के बावजूद राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक ठेले पर सब्जी बेच रहे खुदरा विक्रेताओं के द्वारा एक ही स्थान पर भीड़ लगाकर सब्जी बेचा जा रहा था. जहां पुलिस के पहुंचते हैं सभी भाग खड़े होते थे. वहीं पुलिस के जाने के बाद दोबारा सब्जी की दुकान सजा देते थे. बार-बार ऐसा होता देख प्रशिक्षु डीएसपी शिवम चौधरी और टाउन थाना प्रभारी अविनाशचंद्र ने पुलिस बल के साथ राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक अनावश्यक रूप से लगाये गये सभी दुकानों को खाली कराया. माइकिंग कर लोगों को किया जा रहा जागरूक घर से बाहर निकलने वाले प्रत्येक लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.

जिसके बाद राजेंद्र चौक पर समाजसेवी संजीव द्वारा माइकिंग के माध्यम से मास्क पहनकर बाहर निकलने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा था. साथ ही जिन महिलाएं वह छोटे-छोटे बच्चों के पास मास्क उपलब्ध नहीं थे. उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा मास्क वितरण किया जा रहा था. साथ ही पुरुषों के पास मास्क नहीं था उन्हें बाजार में बिक रहे मास्क को खरीदकर लगाने को कहा जा रहा था. मालूम हो कि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. जिसका पालन हमें हर हाल में करना चाहिए. साथ ही घर से बाहर निकलते समय निश्चित रूप से अपने चेहरे पर मास्क का प्रयोग करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें