14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सन्हौली ढाला पर रोड अंडरब्रिज बनाने की उठने लगी आवाज

सन्हौली ढाला पर रोड अंडरब्रिज बनाने की उठने लगी आवाज

खगड़िया. स्थानीय जंक्शन के समीप सन्हौली ढाला पर रोड अंडरब्रिज बनाने की आवाज उठने लगी है. बुधवार को रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के जुड़े लोगों ने बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की. उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने महाप्रबंधक हाजीपुर को पत्र लिखकर कहा कि आरओबी के निर्माण के कारण पैदल चलने वाले यात्रियों के कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. प्रत्येक दिन शहर के उत्तरी भाग के लोगों को दक्षिणी भाग जाने के लिए चार किलोमीटर की यात्रा करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि वृद्ध महिला, बच्चों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं की सुविधाओं का ख्याल बिल्कुल नही रखा गया है. पूरब दिशा में 3 किलोमीटर परमानंदपुर के पास व पश्चिमी दिशा में 3 किलोमीटर की दूरी पर कुतुबपुर-मथुरापुर के बीच रेलवे संपार है. इस दूरी को स्थानीय शहरवासियों को तय करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि खगड़िया शहर रेलवे लाइन के कारण दो भागों में विभाजित है. इसको जोड़ने व नागरिकों को शहर के जाम से मुक्ति दिलाने के लिए आरओबी का निर्माण किया गया था. पूर्वी केबिन ढाला संख्या 23 के पास आरओबी निर्माण किए जाने के बाद भी लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है. लेकिन खगड़िया शहरवासियों के हितों को बिल्कुल ही नजरअंदाज कर दिया गया. पैदल यात्रियों के लिए कोई रास्ता नहीं दिया गया. जिसके कारण स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि आरओबी पर पैदल चलने वाले यात्रियों का बिल्कुल ही ध्यान नही रखा गया है. खगड़िया स्टेशन से पूर्वी व पश्चिमी पुरानी ढ़ाला के निकट पैदल, साईकिल, ई-रिक्शा, मालवाहक रिक्शा, ऑटो व चार-चक्के वाली छोटी गाड़ियों को शहर के उत्तरी व दक्षिणी भाग में आने-जाने के लिए एलएचएस (आरयूबी) का निर्माण किया जाय. उन्होंने महाप्रबंधक को लिखे पत्र में कहा कि समाहरणालय के सामने रेलवे लाइन क्रॉस कर हाईवे एनएच 31 तक जाने के लिए, महेशखूंट स्टेशन के निकट पश्चिमी छोड़ पर काजीचक ढ़ाला के निकट, इमली स्टेशन के निकट पूर्वी ढ़ाला के पास, पैदल सहित छोटे वाहनों के आवागमन के लिए एलएचएस (आरयूबी) का निर्माण किया जाय. जिससे लाखों लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी. शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही लोगों को समय की बचत होगी. कहते हैं संयोजक रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि आरयूबी का निर्माण सन्हौली ढाला पर किए जाने से लाखों लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी. राजस्व की बचत होगी. लोगों को आवागमन करने के लिए चार किलोमीटर यात्रा करने से समय की बचत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel