खगड़िया. जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. क्रिकेट जगत में खगड़िया की बेटी का बिहार महिला क्रिकेट टीम के अंडर 23 में चयन किया गया है. चयन से खेल प्रेमियों में खुशी का लहर है. चयनित विशालाक्षी के पिता शिक्षक विवेकानंद ने प्रसन्नता व्यक्त की है. जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवराज ने बताया कि विशालाक्षी अंडर-19 तथा अंडर 23 में इससे पहले भी चयनित हो चुकी है. इसके अलावे विशालाक्षी का नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भी चयन हो चुका है. बताया कि चयनित विशालाक्षी के अलावे 20 अन्य खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है. जिसमें खिलाड़ी याशिता सिंह कप्तान, प्रीति कुमारी उप कप्तान, हर्षिता भारद्वाज,अक्षरा गुप्ता, सिमरन कुमारी,शोभना साकेत, निक्की कुमारी,श्रुति गुप्ता,रचना सिंह, कोमल कुमारी, शिल्पी कुमारी, आर्यसेठ,प्रीति द्वितीय,ऋषिका किंजर, तेजस्वी, अनामिका कुमारी, नंदिनी नंदन, श्रुरिया भारद्वाज, सरिता कुमारी का बिहार महिला अंडर- 23 टीम में चयन किया गया है. जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बाबूलाल शौर्य, खिलाड़ी प्रतिनिधि रजनीश कुमार, पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद सहित अन्य खेल प्रेमी ने बधाई दी. लर्निंग क्रिकेट एकेडमी के कोच करमवीर कुमार ने बताया कि उनके एकडमी से विशालाक्षी प्रशिक्षण प्राप्त कर चयनित हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है