गोगरी. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जिले के आर्म्स का सत्यापन 14 मई तक किया जाएगा. डीएम अमित कुमार पांडेय, एसपी राकेश कुमार के आदेश पर शस्त्रों का सत्यापन किया जा रहा है. आर्म्स लाइसेंसधारियों को शस्त्रों का भौतिक सत्यापन थाना परिसर में किया गया. गुरुवार को जिले के एक दर्जन से अधिक थाना में शस्त्रों का सत्यापन किया जा रहा है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया है कि तय अवधि के दौरान शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. आसन्न चुनाव को ध्यान में रखते हुए, सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों को सत्यापन के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता है. अन्यथा आर्म्स लाइसेंस रद्द करने को लेकर जिलाधिकारी को अनुशंसा किया जायेगा. इधर, पसराहा प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को पसराहा थाना में शस्त्रों का सत्यापन किया गया. गोगरी के सीओ दीपक कुमार, थाना प्रभारी संजय कुमार विश्वास ने 10 लाइसेंसधारियों का सत्यापन किया. सीओ ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शस्त्र सत्यापन किया जा रहा है. पसराहा थानाध्यक्ष ने बताया कि 14 मई तक पसराहा थाना में शस्त्रों का सत्यापन किया जाएगा. पसराहा थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक शस्त्र लाइसेंस धारी है. बुधवार से लेकर गुरुवार के दिन तक 5 शस्त्र धारकों का शस्त्र सत्यापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

