बेलदौर. प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन के सभागार में प्रस्तावित नामांकन उत्सव की सफलता को लेकर डीईओ ने शिक्षक व मोटिवेटर के साथ बैठक सोमवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता बीईओ मनोहर कुमार ने की. बैठक में डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड, बीडीओ सतीश कुमार सहित विद्यालय के एचएम व मोटिवेटर के रूप में चिह्नित जीविका दीदी, आंगनबाड़ी केंद्र के सहायिका, सेविका, विकास मित्र आदि ने भाग लिया. बैठक के दौरान डीईओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के हर विद्यालय में एक अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक नामांकन उत्सव मनाया जा रहा है. इसके लिए पोषक क्षेत्र में बच्चों के नामांकन के लिए प्रचार-प्रसार किया जाय. इन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में नामांकन के लिए बच्चों को जागरूक करने का निर्देश दिया. इन्होंने कहा कि पोषक क्षेत्र में एक भी बच्चा नामांकन के लिए नहीं छूटे, बच्चों का नामांकन ज्ञान दीप शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करें, जिसमें बच्चों का आधार माता-पिता का आधार वगैरह शामिल है. ज्ञानदीप शिक्षा पोर्टल पर बच्चों का नामांकन हो जाने पर सरकार द्वारा मिलने वाली निशुल्क पुस्तक प्रोत्साहन राशि पोशाक राशि का लाभ मिल सकता है. बीईओ मनोहर कुमार ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से नामांकन को लेकर सक्रिय रहने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने पोषक क्षेत्र में प्रचार प्रसार करें. जिससे अभिभावकों द्वारा विद्यालय में पहुंचकर बच्चों का नामांकन करा सके. मौके पर आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक माधव कुमार, भैंसा डीह के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार, कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार सिंह, पंचराशि मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्णदेव पासवान, दिघौन उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रेनू सिंह, शंभू सुमन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है