मानसी. प्रखंड क्षेत्र के मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगों के लिये यूडीआइडी कार्ड बनाया गया, जिसमें बुधवार को 17 दिव्यांगों का कार्ड निर्गत किया गया. गठित मेडिकल टीम द्वारा 0 से 18 वर्ष की उम्र के सभी दिव्यांग जनों के सत्यापन करते हुए दिव्यांगता से संबंधित यूडीआइडी कार्ड निर्गत किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि यूडीआइडी कार्ड, जो यूनिक डिसेबिलिटी आइडी है, दिव्यांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है