18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक घंटे के भीतर दो सड़क हादसे में घायल घायल, आठ रेफर

हादसों के बाद राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को गंभीर अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया

– एनएच 327ई पर पालतू कुत्ते को बचाने में पलटी ऑटो, टेढ़ा नदी पुल पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 ई पर बुधवार की देर संध्या एक घंटे के भीतर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल 09 लोग घायल हो गए. हादसों के बाद राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को गंभीर अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद 08 घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. पहली घटना शाम करीब 07 बजे पिपरा-त्रिवेणीगंज मार्ग पर बघला पुल के समीप स्थित सत्संग मंदिर के पास हुई. सुपौल कोर्ट से बेल कराकर लौट रही सवारियों से भरी एक ऑटो, सड़क पर अचानक आए एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में ऑटो में सवार तीन महिलाएं और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान बबीता देवी, सुबोध रजक, चंदन देवी, सिंधु देवी, नित्यानंद रजक सभी कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत, खूंट वार्ड 09 है. चिकित्सकों ने इनमें से नित्यानंद रजक को छोड़कर अन्य सभी को बाहर रेफर कर दिया. वहीं दूसरी घटना दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, 04 घायल हो गये. दूसरी घटना पहली दुर्घटना के लगभग आधा घंटे बाद हुई, जब त्रिवेणीगंज-जदिया मार्ग स्थित डपरखा के टेढ़ा नदी पुल के पास दो बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गई. इस टक्कर में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों की पहचान मनीष कुमार, रानी मुखर्जी, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार है. घायल मनीष कुमार ने बताया कि वह अपनी बहन को बीए परीक्षा दिलाकर मधेपुरा से घर लौट रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई. चारों घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया गया. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ बीएन पासवान ने बताया कि दोनों घटनाओं में कुल 08 घायलों को गंभीर स्थिति में बाहर रेफर किया गया है, जिनमें से 04 की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पीटीसी सन्नी कुमार के नेतृत्व में संध्या गश्ती पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel