24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलग अलग जगहों पर डूबने से इंटरमीडिएट के छात्र सहित दो की मौत, बुझ गया घर का चिराग, दो बहन में होनहार था एकलौता भाई

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया

गंडक नदी में नहाने के दौरान मानसी में डूबने से छात्र की हुई मौत. अलौली में स्नान के दौरान डूबने से किशाेर की हुई मौत. खगड़िया. मानसी नगर पंचायत के अरैया गंडक नदी में नहाने के दौरान 18 वर्षीय अमन कुमार की डूबने से मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि अरैया गांव निवासी निरंजन पासवान के 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार अपने दोस्तों के साथ सोमवार की सुबह नदी में नहाने गया था. जहां डूबते हुए युवक को देखकर स्थानीय लोगों ने ग्रामीण को सूचना दी. सूचना मिलते ही घाट पर लोगो की उमड़ पड़ी. स्थानीय गोताखोरों कि मदद से अमन का शव बरामद कर लिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पटना में रहकर पढ़ाई करता था अमन नगर पंचायत मानसी के उप मुख्य पार्षद पप्पू कुमार सुमन, युवाशक्ति के प्रदेश अघ्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी, वार्ड पार्षद अमृत राज ने बताया कि अरैया के अमन कुमार इंटर का छात्र था.बहुत ही होनहार लड़का था. पटना में रहकर पढ़ाई करता था. बीते एक सप्ताह पहले शादी समारोह में भाग लेने के लिए अरैया आया था. सोमवार को दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए गया था. इधर मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है. बताते चलें कि अमन दो बहनों का एकलौता भाई था. घर का चिराग बुझ जाने से उनके परिवार पर दुःखों का पहाड़ गिर गया. मानसी सीओ आमिर हुसैन ने बताया कि घटना को लेकर राजस्व कर्मचारी गंगा देवी घटना का स्थलीय निरीक्षण की. घटना की जाकारी मिलने पर मानसी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी, अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विभूति यादव,आकाश राज, कुंदन पासवान , वार्ड पार्षद सह पूर्व उप प्रमुख हीरालाल यादव, पश्चिमी ठाठा पंचायत सरपंच मनोज कुमार, पैक्स अध्यक्ष अखिलेश यादव, पवन हीरा, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन पासवान, डाॅ पप्पू कुमार,राजा कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने मृतक के परिजनो को सांत्वाना दिया. हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इधर, अलौली प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के रटनी वार्ड संख्या 13 निवासी पवन सदा के 13 वषीय पुत्र किशन कुमार की नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है. बताया जाता है कि किशन खेत में काम कर रहे पिता को खाना लेकर गया था . वही धार में स्नान करने लगा. गहरे पानी में डूब जाने के कारण उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा शव पानी से निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel