मानसी थाना क्षेत्र के जालिम बाबू टोला के समीप हुई घटना, पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया खगड़िया. मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर एकनिया जालिम बाबू टोला के बीच बाइक सवार दो युवकों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. इस कारण दोनों युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गयी. घटना सोमवार देर शाम सात बजे की बतायी जा रही है. गश्ती पुलिस ने शव को सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर शव देखते ही विलाप करने लगे. परिजनों के विलाप से सदर अस्पताल में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मानसी नगर पंचायत के वार्ड 18 निवासी बालाराम यादव के 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार व वार्ड 10 निवासी धर्मेन्द्र राम के पुत्र अंकित कुमार के साथ बाइक से बाजार गया था. लौटने के दौरान ट्रक ने एनएच 31 पर रौंद दिया. इस कारण दोनों युवकों की मौत हो गयी. ग्रामीण सुबोध कुमार, रविश कुमार, सुमन कुमार आदि ने बताया कि अंकित इंटर का छात्र था. प्रियांशु और अंकित दोनों दोस्त था. दोनों शाम में ही घर से बाइक लेकर बाजार के लिए निकला था. लौटने के दौरान जालिम बाबू टोला के समीप हादसा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

