7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक ने बाइक सवार फाइनेंस कर्मी को रौंदा, मौत

छह महीने पहले शादी हुई थी

एनएच 31 पर ठाठा के समीप हुई घटना

नवगछिया के ढोरिया दारपुर गांव से बेगूसराय ड्यूटी पर जा रहा था फाइनेंस कर्मी

………….

फोटो.11

केप्सन. मृतक की फाइल फोटो

फोटो.12

केप्सन. रोते बिलखते परिजन

फोटो.13

केप्सन. घटना स्थल पर लगी लोगों की भीड़

…………

खगड़िया. मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा के समीप एनएच 31 बालू लोड ट्रक ने बाइक सवार फाइनेंस कर्मी को रौंद दिया. जिसके कारण फाइनेंस कर्मी की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना सोमवार लगभग नौ बजे दिन की बताई जा रही है. घटना में सड़क किनारे खड़ी दो बकरियों की भी मौत हो गयी. मानसी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि ट्रक को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि नवगछिया पुलिस जिला के ढोरिया दारपुर गांव निवासी बिपिन मंडल के पुत्र आकाश कुमार उर्फ रोहित मंडल आर्शीवाद फाइनेंस में कलेक्शन एजेंट के रूप में बेगूसराय में काम करता था. बीते एक साल से आकाश कुमार शनिवार को बेगूसराय से नवगछिया गांव जाता था. सोमवार को बाइक से पुन: काम पर लौट जाता था. ड्यूटी जाने के दौरान मानसी में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार आकाश कुमार को रौंद दिया. जिसके कारण फाइनेंस कर्मी आकाश कुमार की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों की भीड़ सदर अस्पताल में लग गयी. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था. बाइक के परखच्चे उड़ गये.

फाइनेंस कर्मी का छह माह पहले सैदपुर में हुई थी शादी

बताया जाता है कि ढोरिया दारपुर वार्ड संख्या 11 निवासी आकाश कुमार उर्फ रोहित मंडल की शादी छह माह पहले हुई थी. ग्रामीण रविंद्र कुमार ने बताया कि आकाश कुमार चार भाइयों में सबसे छोटा था. बीते एक साल पहले बेगूसराय स्थित आशीर्वाद फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता था. प्रत्येक सोमवार को घर से बेगूसराय ड्यूटी पर बाइक से आकाश जाता था. नियति को कौन टाल सकता था. उन्होंने बताया कि बीते छह माह पहले आकाश की शादी नवगछिया जिले के सैदपुर गांव में रिमा कुमारी के साथ हुई थी. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि आकाश की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. छह महीने पहले शादी हुई थी. गर्भवती आकाश की पत्नी का आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था. इधर, मानसी पुलिस शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. फाइनेंस कंपनी के कर्मी सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मृतक के परिजनों को सहयोग करने का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel