31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली गई तिरंगा यात्रा

देशभक्ति नारों से गूंज उठा रहीमपुर मध्य पंचायत

देशभक्ति नारों से गूंज उठा रहीमपुर मध्य पंचायत खगड़िया. भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत में बुधवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. उत्क्रमित उच्च विद्यालय नन्हकू मंडल टोला के प्रांगण से आरंभ हुई. यात्रा पंचायत के विभिन्न वार्डों से गुजरते हुए पुनः विद्यालय परिसर में संपन्न हुई. इस यात्रा का नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ग्रामीण दक्षिणी अजय कुमार चौधरी, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया. यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया. भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, शहीद जवान अमर रहें जैसे गगनभेदी नारों से क्षेत्र का वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो उठा. तिरंगा यात्रा के समापन अवसर पर भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने अद्वितीय साहस और वीरता का परिचय दिया है. इससे देश के दुश्मनों के हौसले पस्त हो गए हैं. जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न केवल सेना की ताकत का प्रतीक है. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, एमएलसी प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, भाजपा प्रवक्ता प्रो. अरविंद कुमार सिंह, मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर, महिला मोर्चा जिला महामंत्री रेणु कुमारी, पंचायत समिति सदस्य अमला देवी, पंसस प्रतिनिधि संजय शर्मा, शिक्षक हीरालाल शास्त्री, ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष रंजन साह, नवयुवक संघ अध्यक्ष रघुवंश यादव, मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर, कन्हैया पासवान, मुरारी पासवान, कन्हैया तिवारी, महेश्वर यादव, उमाकांत यादव सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel