12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व सांसद जगदंबी मंडल के 26वें पूण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

आयोजित पुण्यतिथि श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय मंडल ने की

बेलदौर. नपं के गांधी इंटर विद्यालय परिसर स्थित समाधि स्थल समीप स्मृति शेष पूर्व सांसद जगदंबी मंडल के 26 वे पूण्यतिथि पर समाजसेवी एवं गणमान्य लोगों ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आयोजित पुण्यतिथि श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय मंडल ने की. मौके पर गांधी इंटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार यादव ,संतोष कुमार ,करणदीप कुमार, महेश्वर प्रसाद यादव ,गोरेलाल चौधरी ,अनंत शर्मा सिंह , रूक्मिणी गुप्त कन्या उच्च विद्यालय के एच एम राम विलास सिंह , चंदेश्वर नागर, विजय शर्मा ,सुरेंद्र शर्मा ,देवनारायण शर्मा ,भास्कर शर्मा, अश्विनी शर्मा ,दिलीप भगत आदि उपस्थित थे. समारोह में भाग ले रहे शिक्षक एवं गणमान्य लोगों ने पूर्व सांसद के जीवन चरित्र को प्रेरणास्रोत बताते उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उक्त कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक महेश्वर प्रसाद यादव ने इनके समाजसेवा के लिए समर्पित जीवन की चर्चा करते बताया कि स्मृति शेष जगदंबी मंडल सच्चे समाजवादी थे. आजीवन समाजवादी मूल्य के लिए लड़ते रहे गरीबों का आवाज सड़क से सदन तक उठते रहे. वही समाजसेवी चंदेश्वर नगर ने बताया कि वर्तमान राजनीति जिस चौराहे पर खड़ा है उसे स्वर्गीय मंडल के बनाए गए मार्ग पर चलने एवं खासकर युवाओं को इनके सिद्धांत को समझने एवं जीवन में अनुपालन करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel