बेलदौर. थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव से सटे सीमाना बासा से एक चोरी हुई ट्रैक्टर के एक बार फिर चोरी कर गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल गांव निवासी सिकंदर महतो के 36 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत किया है. आवेदन में वर्णित है कि मेरे ही गांव के दिलीप यादव के पुत्र रोशन कुमार यादव के द्वारा ट्रैक्टर को बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव पहुंचाने के लिए मजदूरी पर भेजा गया था, लेकिन बाद में पता चला कि उक्त ट्रैक्टर चोरी की है. इस संबंध में सूचक पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि मेरे ही गांव के रोशन कुमार के द्वारा कहा गया कि बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा के सीमानाबासा निवासी अमित कुमार उर्फ कारे सिंह अजीत कुमार एवं कैलू सिंह के दरवाजे पर ट्रैक्टर खड़ी कर दिया. उसके बाद अंकित कुमार के द्वारा मेरी मजदूरी 1100 रुपये भी दी गयी, लेकिन मजदूरी लेकर जब अपने गांव लौटे तो पता चला कि वह ट्रैक्टर चोरी का था. इसके कारण उक्त ट्रैक्टर के मालिक के द्वारा मुझसे रुपये की मांग की जा रही है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर के चोरी होने का मामला संबंधित थाने में दर्ज है, बावजूद पनसलवा के सीमानाबासा से उक्त चोरी हुई ट्रैक्टर के गायब हो जाने का मामला गंभीर है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

