सेवानिवृत 70 वर्षीय रेल कर्मी को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा
खगड़िया. अलग-अलग सड़क घटनाओं में दो पुरुष सहित तीन लोगों की मौत हो गयी है. तीनों शवों का पोस्टमार्टम रविवार को सदर अस्पताल में कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि एक शव की पहचान नहीं हो पायी. शव की पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. बताया जाता है कि मानसी थाना क्षेत्र में एनएच 31 एकनिया ढाला से पूरब 10 मीटर की दूर साइकिल से घर जा रहे सेवानिवृत 70 वर्षीय रेल कर्मी को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. जिसके कारण वृद्ध की मौत घटना स्थल पर हो गयी. मृतक के पुत्र हेमंत पासवान, हिमांशु कुमार, कन्हैया पासवान ने बताया कि नगर पंचायत अरैया वार्ड संख्या चार निवासी 70 वर्षीय पिता बटेश्वर पासवान प्रतिदिन की तरह रविवार को साइकिल से मानसी बाजार जा रहे थे. शाम लगभग चार बजे पिता बटेश्वर पासवान साइकिल से निचले रास्ते से नहीं जाकर एनएच के रास्ते मानसी बाजार जा रहे थे. एकनिया के समीप अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. जिसके कारण उनकी मौत हो गयी. मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मृतक अरैया निवासी बटेश्वर पासवान मानसी बाजार जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से अज्ञात वाहन के ठोकर मार दिया. जिसके कारण उनकी मौत हो गयी. मौके पर नवीन पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कुंदन कुमार, निरंजन पासवान, सुनील सिंह, वकील प्रसाद वर्मा, सुनील पासवान, मोनी पासवान, कन्हैया पासवान सहित दर्जनों लोग मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया. जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की.जख्मी गढ़मोहनी के नंदनी साह ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
मानसी से घर लौट रहे गोगरी थाना क्षेत्र के गढ़मोहनी निवासी 60 वर्षीय नंदनी साह की इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक नंदनी साह के पुत्र देवेंद्र कुमार, भतीजा धीरज कुमार ने बताया कि मानसी निवासी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए नंदनी साह बीते शनिवार की शाम मानसी घाट आए थे. घाट पर से लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. जिसके कारण वे बुरी तरह जख्मी हो गयी थी. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरु किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. रविवार की सुबह जानकारी मिली कि सदर अस्पताल में उनके पिता नंदनी साह को गश्ती दल द्वारा भर्ती कराया गया. अस्पताल पहुंचने पर जानकारी मिली कि उनकी मौत हो गयी.प्लेटफार्म पर मिला अज्ञात महिला का शव
खगड़िया जंक्शन के प्लेटफार्म पर 55 वर्षीय अज्ञात महिला का शव जीआरपी ने बरामद किया है. शव की पहचान नहीं होने के बाद रविवार की दोपहर जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि बीते शनिवार की देर शाम प्लेटफार्म पर 55 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया था. जीआरपी पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की जानकारी मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

