खगड़िया. कोसी कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना है के विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो कपिलदेव महतो ने परिचर्चा की अध्यक्षता की. परिचर्चा के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखरम् थे. प्रभारी प्राचार्य ने विज्ञान दिवस मनाने की आवश्यकता पर बल दिया. सीवी रमन के योगदान पर प्रकाश डाला. पत्रकार चंद्रशेखरम् ने कहा कि कोई भी देश विज्ञान की ताकत से ही महाशक्ति बनता है. आने वाले समय में दुनिया पर उन्हीं देशों का वर्चस्व होगा. जो देश स्पेस टेक्नालॉजी, बायो टेक्नालॉजी और नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे होगा. अमेरिका, रूस और चीन इन क्षेत्रों में प्रयत्नशील हैं. भारत को भी 2047 तक विकसित देश बनने के लिए विज्ञान के इस क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा. फिजिक्स के विभागाध्यक्ष डॉ बलवंत कुमार सिंह ने विषय पर प्रकाश डाला. मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष ललितेश्वर कुमार ने बच्चों में वैज्ञानिक चेतना की आवश्यकता पर बल दिया. अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष कुंडल कुमार ने बच्चों से इस तरह की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया. कार्यक्रम के सह संयोजक लक्ष्मीकांत झा ने युवाओं को वैज्ञानिक प्रगति में सहभागी एवं वैज्ञानिक चेतना का आह्वान किया. सांस्कृतिक परिषद के सचिव सह इतिहास के विभागाध्यक्ष प्रभात कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर सुदर्शन कुमार प्रियदर्शी, डॉ मो. अमीन, डॉ शशि शेखर श्रीवास्तव, डॉ. शीतांशु पांडेय, डॉ. संतोष कुमार रॉय, डॉ इंद्रभूषण सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है