खगड़िया. सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराए जाने को लेकर मंगलवार को मॉनिटरिंग टीम और चिकित्सकों के बीच बैठक की हुई. बैठक में पीएमसीएच पटना से स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ नीना अग्रवाल, एनेस्थीसिया डॉ अजय कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव कुमार व सामुदायिक चिकित्सक डॉ स्नेह स्मृति ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ रामेंद्र कुमार ने की. सीएस ने कहा कि प्रत्येक तीन माह में आयोजित होने वाले बैठक का मुख्य उद्देश्य बेहतर इलाज, सुदृढ़ व्यवस्था के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित कर चिकित्सीय सेवा प्रदान किया जाना है. सदर अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार ने कहा कि पीएमसीएच की मेंटर टीम का स्वागत किया. कहा कि अस्पताल में बेड- 254, एमसीएच बेड- 40, एसएनसीयू-18 के साथ औसतन प्रसव प्रति माह 648, औसत सी सेक्शन प्रतिमाह 26 और एसएनसीयू में भर्ती प्रतिमाह-74 है. अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण के बाद टीम में शामिल चिकित्सक दल ने बताया कि सदर अस्पताल में सारी सुविधाएं के बावजूद मैन पावर कमजोर रहने से एक भी सर्जन नहीं है. जिसके कारण चिकित्सकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि शल्य कक्ष काफी बड़ा रहने के बाद भी एनेस्थीसिया मशीन का अब-तक इंस्टॉल नहीं हो पाना भी काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. बैठक में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ बलवन कुमार, डॉ जिया उल हक, डॉ अमोद कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ शशि बाला, डॉ संजू कुमारी, डॉ राजेश कुमार, डॉ गरीब नवाज, प्रसव कक्ष प्रभारी उपासना कुमारी, ओटी प्रभारी रजनी कुमारी, प्रभारी मनीषा भारती, आपातकालीन प्रभारी वंदना कुमारी एवं एसएनसीयू प्रभारी लतिका कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

