16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम के अलौली आने की संभावना को लेकर हैलीपेड का हो रहा निर्माण

एसडीओ अमित अनुराग अलौली पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया

डीडीसी ,एसडीओ व डीएलओ पहुंचे अलौली, तैयारी का लिया जायजा

समाहरणालय में समीक्षात्मक बैठक व महेशखूंट में सभा होने की है संभावना

16 को सीएम आएंगे खगड़िया,रंग-रोगन सहित तैयारी हुई तेज

खगड़िया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलौली आने की भी संभावना है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अलौली में भी तैयारी चल रही है. बुधवार को डीडीसी अभिषेक पलासिया, भू-अर्जन पदाधिकारी तेज नारायण राय एवं सदर एसडीओ अमित अनुराग अलौली पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. अधिकारियों ने अधीनस्थ पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बता दें कि अलौली उच्च विद्यालय के प्रांगण में हैलीपैड बनाए जा रहे हैं. कल तक मुख्यमंत्री के महेशखूंट आने की चर्चा हो रही थी. वहां हैलीपैड भी बनाए जा रहे थे. लेकिन अब जिले के वरीय अधिकारियों का अलौली की ओर रुख किये जाने सहित वहां बन रहे हैलीपैड के बाद इस बात की भी चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि सीएम अलौली में भी कदम रखेंगे.

16 को सीएम आएंगे खगड़िया, तैयारी हुई तेज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सीएम आगामी 16 जनवरी को खगड़िया आएंगे. कैबिनेट मंत्री मंडल द्वारा सीएम के आने की तिथी तो निर्धारित कर दी गई है, लेकिन इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि वे कहां-कहां जाएंगे. लेकिन जिला- प्रशासन द्वारा कई जगहों पर तैयारी की जा रही है. वरीय अधिकारी लगातार महेशखूंट का दौरा करते रहे हैं. प्रबल संभावना है कि मुख्यमंत्री का जनसभा कार्यक्रम वहीं आयोजित किये जाएंगे. वहीं विभागीय स्तर पर भी तैयारी की जा रही है. विभागीय कार्यों की समीक्षा चल रही है. कार्यालयों में कर्मी से लेकर प्रभारी पदाधिकारी तक सभी व्यस्त नजर आ रहे हैं. समाहरणालय का रंग-रोगन बीते कई दिनों से चल रहा है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री खगड़िया आगमन के दौरान अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक भी करेंगे. बैठक स्थल समाहरणालय ही होगा. अलौली में चल रही तैयारी के बाद कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि पिछली बार की तरह मुख्यमंत्री अलौली में हैलीकॉप्टर से आएंगे. फिर यहां से खगड़िया पहुंचेंगे. समीक्षात्मक बैठक के साथ-साथ मुख्यमंत्री शहर सुरक्षा तटबंध का भी मुआयना कर सकते हैं. यहां के बाद सीएम महेशखूंट के लिए प्रस्थान कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel