15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छुट्टी पर घर लौटे अग्निवीरों का युवाओं ने किया भव्य स्वागत

पसराहा थाना क्षेत्र के सोंडीहा में अग्निवीर सेना की ट्रेनिंग कर लौटे अग्निवीरों का गांव में युवाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया

पसराहा. अग्निवीर सेना भर्ती को लेकर युवाओं का हौसला इन दिनों चरम पर है. पसराहा थाना क्षेत्र के सोंडीहा में अग्निवीर सेना की ट्रेनिंग कर लौटे अग्निवीरों का गांव में युवाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इसी साल के आरंभ में सोंडीहा से तीन युवकों का चयन अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में हुआ था. जिसमें सोंडीहा वार्ड नंबर 18 निवासी मनोज कुमार उर्फ मिथुन चक्रवर्ती के पुत्र मधुकर कुमार, वार्ड नंबर 17 के सुरेंद्र सिंह के पुत्र अमित कुमार व वार्ड नंबर 14 निवासी संजय गुप्ता के पुत्र प्रेम कुमार गुप्ता शामिल थे. अग्निवीर में चयनोपरांत कठिन ट्रेनिंग के बाद अग्निवीर के जवान मधुकर कुमार, अमित कुमार, और प्रेम कुमार गुप्ता गांव पहुंचते ही युवकों ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया और अबीर गुलाल लगाकर डीजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण कराया. अग्निवीर को लेकर गांव के युवाओं में एक सच्ची और विश्वसनीय उत्साह देखा जा रहा है. वर्षों बाद इस प्रकार का स्वागत देख शिक्षाविद डॉ दिनेश कुमार सिंह भाव विह्वल होकर बताया कि एक बार फिर से युवाओं में जोश जाग गया है. यह स्वागत वतन के रक्षकों का तो है ही, साथ ही यह युवा प्रतिभा के सम्मान के साथ ही अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा भी है. पसराहा पंचायत समिति सदस्य जय चंद्र कुमार ने बताया, “अग्निवीर देश की सेवा करने के लिए युवा जोश और उत्साह से भरे हुए हैं. वे एक छोटे कार्यकाल में कठोर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. उनका उत्साह उन्हें भारतीय सेना की तीनों सेवाओं में आधुनिक युद्ध कौशल सीखने और देश की रक्षा के लिए तत्परता बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है. घर लौटे अग्निवीरों को शत्रुघन सिंह, वार्ड सदस्य विनोद कुमार, रामसेवक सिंह, सचिदानंद सिंह, प्रदीप सिंह, सुधाकर सिंह, मनोज गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, श्याम सुंदर गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, डॉ लक्ष्मण कुमार सहित दर्जनों लोगों ने शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel