बीते 16 मई की रात पसराहा में रेलवे ट्रैक के समीप मिला था युवक का शव ट्रेन में साथ चल रहे मजदूरों पर लगा ट्रेन से फेंकने का आरोप पसराहा. थाना क्षेत्र के सतीश नगर गुमटी के समीप बेंगलोर से घर लौट रहे मजदूर की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी. घटना बीते 16 मई को हुई थी. घटना बाद थाना अध्यक्ष द्वारा बीते शुक्रवार की देर रात गाड़ी नंबर 15227 मुजफ्फरपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस से गिर जाने के कारण रेल यात्री की मौत होने की संभावना व्यक्त की गयी थी. पुलिस ने शनिवार की सुबह शव को बरामद कर पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था. मृतक युवक की मां ने थाना में आवेदन देकर पुत्र की हत्या करने की आशंका व्यक्त की. अनिता देवी ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के राजेपुर का स्थायी निवासी हैं. उनके 28 वर्षीय पुत्र जुगनू कुमार बेंगलुरु से मजदूरी कर घर लौट रहा था. बीते 14 मई 2025 की रात जुगनू कुमार साथी बरनाबांसघाट थाना राजेपुर निवासी जय किशोर महतो पिता स्व. गन्नौर महतो, सुनील महतो पिता बिजली महतो, रामसुरत महतो पिता विश्वनाथ महतो के साथ मजदूरी कर ट्रेन नंबर 1522 7 से अपने घर आ रहा था. उपरोक्त तीनों युवक घर पहुंचकर ने बताया कि जुगनू नवगछिया रेलवे स्टेशन पर से गाड़ी से उतर गया था. तभी गांव के राजेपुर थाना के चौकीदार द्वारा सूचना दिया गया कि पसराहा थाना क्षेत्र में जुगनू कुमार का ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी है. वह जुगनू कुमार का शव सदर अस्पताल गृह जिला मुजफ्फरपुर ले जाकर अंतिम संस्कार किया. मृतक की मां ने बताया कि साथ चल रहे तीन युवक ने जुगनू को ट्रेन से धक्का मार कर गिरा दिया है. जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी. इधर, पुलिस कांड संख्या 125/25 दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है