9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक का फॉर्म भरने से वंचित रह गयी छात्रा ने डीएम से लगायी गुहार

आवेदन वापस होने के बाद छात्रा और उसके परिजन परेशान हैं

चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवाधीन महावीर इंटर विद्यालय की एक छात्रा मैट्रिक का फॉर्म भरने से वंचित रह गई. छात्रा मौसमी कुमारी का आवेदन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न होने के कारण विद्यालय ने वापस कर दिया है. जिसके बाद छात्रा द्वारा डीएम को आवेदन देकर फॉर्म भरने की अनुमति देने की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार चौथम पंचायत के जवाहर नगर की निवासी मौसमी कुमारी पिछले वर्ष भी मैट्रिक की परीक्षा दी थी. लेकिन परिणाम में वह असफल रही. छात्रा ने कहा कि उसने 3 तारीख को विद्यालय में परीक्षा का आवेदन फॉर्म जमा किया था, लेकिन छह तारीख को शिक्षकों द्वारा उसका आवेदन वापस कर दिया गया. आवेदन वापस होने के बाद छात्रा और उसके परिजन परेशान हैं. परिजन संजय पासवान ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार गौड़ और जिलाधिकारी नवीन कुमार को आवेदन दिया है. दूसरी ओर शिवाधीन महावीर इंटर विद्यालय के प्राचार्य श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर छात्रा का रजिस्ट्रेशन नहीं है, जिसके कारण उसका आवेदन फॉर्म जमा नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि वे लगातार पोर्टल पर नजर बनाए हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel