– एक साथ हुआ अंतिम संस्कार, पूरा गांव में शोक
मानसी. दिल को छू लेने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को भावुक कर दिया. यहां जिंदगी भर साथ निभाने वाले पति-पत्नी ने मरते समय भी साथ नहीं छोड़ा. सड़क दुर्घटना में पहले पति की मौत हुई और फिर एक घंटे में पत्नी भी प्राण त्याग दिए. मरने के बाद दोनों की अर्थी एक साथ उठी और एक साथ दाह संस्कार किया गया. वो भी एक ही घाट पर. यह पल देख परिवार के साथ-साथ स्थानीय महिला,पुरूष, युवक, युवती व बच्चे की आंखों से भी आंसू छलक पड़े. बताया जाता है कि बीते 27 नवंबर की रात चौथम प्रखंड के पुरानी हरदिया गांव वार्ड संख्या छह निवासी आत्मा राम यादव व उसकी पत्नी मीरा आर्या की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. शनिवार को दंपती की शव का मुंगेर घाट पर दाह संस्कार किया गया. इससे पहले गांव से पति पत्नी का एक साथ अर्थी उठी. इस दौरान स्थानीय लोग भावुक हो गए. गांव के बुजुर्ग शियाराम मंडल एवं पूर्व मुखिया अमोद चौधरी ने बताया कि पहली बार हरदिया गांव से एक साथ पति-पत्नी की अर्थी को जाते हुए देखा. जो झकझोर दिया. जहां पूरे पंचायत में शोक की लहर है. एक साथ दो अर्थी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां एक पल दर्शन के लिए घंटों इंतजार में खड़े रहे. मृतक के पुत्र विजय कुमार यादव ने बताया कि मां मीरा आर्या मध्य विद्यालय पुरानी हरदिया में शिक्षिका थी और पिता ग्रामीण डाक्टर के साथ साथ किसान थे. बताया जाता है कि मृतक के पुत्र व पुत्री अन्य प्रदेश में रहकर पढ़ाई करता है. शनिवार को गांव पहुंचने के बाद माता पिता के शव का दाह संस्कार किया.कैसे हुआ हादसा
बताया जाता है कि बीते गुरुवार की देर रात हरदिया गांव निवासी आत्मा राम व उसकी पत्नी हरदिया गांव से साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव भतीजे के बहुभोज में शामिल होने ऑटो से गया था. रघुनाथपुर गांव पहुंचते ही एनएच 31 सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पति पत्नी को कुचल दिया. पति की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पत्नी की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार, पूर्व मुखिया वीरेंद्र कुमार सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार, विवेकानंद, रविंद्र कुमार सिंह, अनिल शाह, शैलेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार, बमबम झा, नंदकिशोर कुमार, कपिल देव नारायण यादव, सामाजिक कार्यकर्ता संजय यादव, अनुज कुमार, मुरली मनोहर कुमार, महेश यादव सहित दर्जनों लोग ने मृतक के परिवार को सांत्वना दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

