31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश विसर्जन के दौरान कोसी नदी में डूबने से किशोर की मौत

परिजनों में मची चित्कार

परिजनों में मची चित्कार बेलदौर. थाना क्षेत्र के डूमरी घाट समीप कोसी नदी में कलश विसर्जन के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है. मृतक किशोर की पहचान चौढली गांव निवासी विकास सिंह के 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि चौढली गांव में आयोजित रामनवमी पूजा के अवसर पर आयोजित रामधुन यज्ञ के समापन बाद शनिवार की सुबह कलश विसर्जन यात्रा के डुमरी घाट अवस्थित कोसी नदी समीप आया था. वहीं कलश विसर्जन करने के दौरान उक्त 14 वर्षीय किशोर फिसलकर काफी गहरे पानी में जाकर डूब गया. वहीं दम घुटने से उक्त किशोर की मौत हो गई. उक्त किशोर के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गयी. वही ग्रामीणों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष परेद्र कुमार को देकर मामले से अवगत कराया. वहीं सुचना पर तत्काल एस आई सतीश कुमार पटेल महाल के चौकीदार के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये खगड़िया सदर अस्पताल भेजकर आवश्यक कारवाई में जुट गए. वहीं मृतक के पिता विकास सिंह ने बताया कि मुझे तीन पुत्र है, जिसमें शिवम कुमार सबसे बड़े थे. पुत्र मेरे परिवार के जीविकापार्जन का सहारा था, उक्त किशोर के मौत से पीड़ित परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. पुत्र का शव देख पिता एवं माता का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना पर बलैठा पंचायत के मुखिया वीरेंद्र कुमार उर्फ कारे सहनी, पंसस रंजन कुमार शर्मा, चौढली मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद किस्मत समेत दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. जबकि उक्त दर्दनाक हादसे से गांव का उत्सवी माहौल मायूसी में तब्दील हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें