परबत्ता. थाना क्षेत्र के रुपोहली गंगा घाट पर स्नान कर रही 15 वर्षीय किशोरी की डूबने से मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है. बताया जाता है कि घटना के समय गंगा घाट पर दर्जनों लोग मौजूद थे. लेकिन किशोरी को बचाया नहीं जा सका. स्थानीय लोगों ने बताया कि उपधारा के दूसरे तरफ दियारा पर खेती करने के लिए बड़ी संख्या में लोग रुपोहली गंगा घाट पर नाव की प्रतीक्षा में थे. इसी बीच एक किशोरी आई और स्नान के लिए पानी में उतर गई. देखते ही देखते वह गहरे पानी में चली गई. देखते ही देखते लोगों के आंखों से ओझल हो गई. जब वह कुछ देर तक बाहर नहीं निकली तो वहां पर पहले से मौजूद लोगों को आशंका हुई. इनमें से कई लोगों ने नदी में छलांग लगाकर किशोरी को बाहर निकाल लिया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घाट पर किशोरी की पहचान संभव नहीं हो रहा था. लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने बाद परिजन थाना पहुंचे. तब शव का शिनाख्त हो पाया. बताया कि परबत्ता बुनकर टोला निवासी प्रदीप दास की पुत्री मौसम कुमारी गंगा स्नान के लिए गई थी. डूबने से उसकी मौत हो गई है. आवश्यक प्रक्रिया अपनाते हुए पोस्टमार्टम बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक मौसम कुमारी कन्हैयाचक उच्च विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

