परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बिठला में कक्षा छह के छात्र- छात्राओं द्वारा पतझड़ के मौसम होने के कारण सेमल के वृक्ष से गिरे हुए फूलों को संजो कर भारत का मानचित्र बनाया गया. बनाया गया मानचित्र काफी आकर्षक लग रही थी. पतझड़ के मौसम होने के कारण अभी सेमल के वृक्ष पर बहुत सारे फूल परिपक्व होकर नीचे गिर जाते हैं. इस फूलों की बरबादी ना हो यह सोचकर छात्रों द्वारा सेमल के फूलों से ही भारत का नक्शा बनाया गया. बच्चों ने हमारा देश है भारत हम हैं हिंदुस्तानी ,इसे हम अब फूलों से रंगों से जगमगाएंगे जिससे बढ़ेगी हमारी शान. जाते हुए बसंत और आते हुए होली की खुशी को चार चांद लगाने के लिए बच्चों के मन में इस तरह सोच विकसित होते देख सभी शिक्षक एवं शिक्षिका झूम उठे. मानचित्र छात्र लव कुमार, मनजीत कुमार, सुमन कुमार, अंशु कुमार, ज्योति कुमारी, प्रिया कुमारी, रितिका कुमारी, आरती कुमारी इत्यादि द्वारा बनाया गया. मौके पर आशुतोष कुमार, मोहम्मद रियाजुद्दीन, सजन कुमार, कपिल देव प्रसाद चौरसिया, गीतांजलि कुमारी, सिंधु कुमारी, नंदनी रानी, उषा कुमारी तथा सितारा खातून आदि शिक्षक मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

