चौथम. प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठुठी मोहनपुर के भवन निर्माण को लेकर रविवार को बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल से उनके पनसलवा स्थित आवास पर जनप्रतिनिधि मिले. जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह वर्तमान जिला परिषद प्रतिभा कुमारी के प्रतिनिधि मिथलेश यादव के नेतृत्व में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह, पंचायत समिति सदस्य श्याम सुंदर सहित कई जनप्रतिनिधियों द्वारा विधायक को लिखित में आवेदन देकर कहा कि उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठुठी मोहनपुर के भवन निर्माण को लेकर दिनांक 20 दिसम्बर को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की बैठक मध्य विद्यालय ठुठी के प्रागंण में की गयी, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठुठी से सटे पश्चिम में जमीन है. उसी जमीन में नये भवन का निर्माण करवाया जाय. जिससे भविष्य में मध्य विद्यालय ठुठी एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठुठी मोहनपुर का सर्वागीण विकास हो सके. मध्य विद्यालय ठुठी के प्रागंण में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठुठी मोहनपुर का भवन निर्माण होने से दोनों विद्यालय के बच्चों को विद्यालय परिसर में खड़े होने की भी जगह नहीं बचेगी, परिणाम स्वरूप दोनों विद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं का विकास अवरुद्ध हो जायेगा. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उपरोक्त जमीन से संबंधित मापी प्रतिवेदन अचंलाधिकारी चौथम द्वारा वर्ष 2016 में ही दिया जा चुका है. जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि छात्र हित एवं भविष्य में दोनों विद्यालयों के विकास को देखते हुए अंचलाधिकारी चौथम एवं प्रधानाध्यापक द्वारा चिह्नित जमीन में ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठुठी मोहनपुर का भवन निर्माण कराया जाय. विधायक ने कहा कि जल्द ही इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

