पसराहा. थाना के सामने एनएच 31 पर गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी के लिये लेकर जा रहे हथियार व कारतूस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मानसी थाना अंतर्गत खुटिया मनीष कुमार शाह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, पसराहा थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर हथियार लेकर पसराहा थाना से खगड़िया की ओर गुजर रहा है. सूचना के आधार पर पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, पदाधिकारी रिक्की कुमार के साथ बेरिकेडिंग कर बेगूसराय जा रही बस की तलाशी की गयी. इसमें एक बैग से 25 कारतूस एक पिस्टल पांच देसी कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. घटना शनिवार देर संध्या की बतायी जा रही है. पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

