मानसी. पटना के गोला रोड स्थित होटल डियामंट इन में क्विंस गेमवीट चेस एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता में शुभम विजेता व यशवंत उपविजेता बने. मालूम हो कि पटना में बीते 6 अप्रैल तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें जिले के तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया. खिलाड़ी प्रेम कुमार यशवंत, शुभम कुमार और आदित्य वर्धन ने शतरंज प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया. उक्त प्रतियोगिता में पटना के कई दिग्गज और नामचीन 120 खिलाड़ियों ने अपनी अपनी शतरंज की चाल चली. कुल नौ राउंड के मैच में शुभम ने एक हार और आठ जीत के साथ प्रतियोगिता में सर्वाधिक आठ अंक प्राप्त कर विजेता बन गया. शुभम ने पटना के कई दिग्गजों को हराकर खगड़िया का परचम लहराया. शुभम कुमार को आयोजक ने ट्राफी के साथ दस हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वेटरन वर्ग में ( पचास साल से अधिक उम्र के खिलाड़ी ) प्रेम कुमार यशवंत ने दूसरा उपविजेता का पुरस्कार प्राप्त किया. उक्त स्थान प्राप्त करने पर प्रेम कुमार यशवंत को अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव और अंतर राष्ट्रीय आर्बिटर नंदकिशोर श्रीवास्तव, खिलाड़ी सौरव, संजीत सौरव द्वारा नगद पुरस्कार देकर यशवंत को सम्मानित किया. आदित्य वर्धन का प्रदर्शन सामान्य रहा. तीनों खिलाड़ियों को नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी और जय खगड़िया शतरंज क्लब परिवार ने बधाई दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

