18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारों शिव भक्तों ने देर रात अगुवानी के पवित्र गंगा घाट पर जल भरा

रविवार के दोपहर बाद से ही कांवरियों का जत्था अगुवानी पहुंच रहे थे

परबत्ता. सावन मास की पहली सोमवारी पर अलग-अलग शिवालयों में जलार्पण के लिए रविवार को भारी संख्या में शिवभक्त श्रद्धालुओं ने अगुवानी पहुंचकर पवित्र गंगा में स्नान किया. जल लेकर देर रात रवाना हुए. रविवार के दोपहर बाद से ही कांवरियों का जत्था अगुवानी पहुंच रहे थे. यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. आधी रात के बाद से शिव भक्तों ने विधिवत जल भरा. मधेपुरा के सिंहेश्वर, बेलदौर के फुलेश्वर व मड़वा के ब्रजलेश्वर महादेव पर जलार्पण के लिए बोल बम का नारा लगाते हुए रवाना हुए. पहली बार अगुवानी घाट पर जिला प्रशासन की ओर से कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखकर आवश्यक एवं पुख्ता इंतजाम किए गए थे. साफ-सफाई के साथ ही रोशनी की व्यापक व्यवस्था थी. नदी में बैरिकेडिंग के साथ ही एसडीआरएफ के जवान लगातार गश्ती लगा रहे थे. भीड़ पर नियंत्रण के लिए महिला पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. तो वहीं कांवरियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए कंट्रोल रूम गंगा घाट के किनारे स्थापित किया गया है. कांवरियों के ठहरने के लिए बस स्टैंड स्थित धर्मशाला में व्यापक इंतजाम प्रशासन की तरफ से किया गया था. अनुमंडल पदाधिकारी सुनंदा कुमारी कुमारी ने अगुवानी घाट पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार समेत अन्य कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel