23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केएन क्लब का होगा जीर्णोद्धार व नए टाउन हॉल का होगा निर्माण : अर्चना कुमारी

स्थानीय नगर परिषद के सभागार में शनिवार को साधारण बोर्ड बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति सह पीठासीन पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने की.

नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित

खेल भवन के सामने तीन मुहानी का किया जाएगा सौंदर्यीकरण

खगड़िया. स्थानीय नगर परिषद के सभागार में शनिवार को साधारण बोर्ड बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति सह पीठासीन पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने की. बैठक में शहर के विकास एवं सौंदर्यीकरण से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गये. जिसमें नगर क्षेत्र के सरकारी गड्ढों की उड़ाही टेंडर के माध्यम से कराने पर विचार किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी आवास एवं खेल भवन के सामने तीन मुहानी का सौंदर्यीकरण, केएन क्लब का जीर्णोद्धार एवं नया टाउन हॉल निर्माण, प्रमुख मार्गों पर पिलर अधिष्ठापन और एक हजार पोलो पर तिरंगा लाइट लगाने का कार्य, रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पिलरों की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य, सभी सामुदायिक भवनों व पंचायत भवनों का जीर्णोद्धार व रंग-रोगन का कार्य, श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी (वार्ड 27) परिसर में विवाह भवन निर्माण का कार्य, कोशी कॉलेज व सदर अस्पताल परिसर में पार्क निर्माण का कार्य, शहर की नवनिर्मित सड़कों का नामकरण के साथ-साथ ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट, शो प्लांट, यात्री शेड और चलंत शौचालय का निर्माण कार्य पर विशेष चर्चा की गयी.

बैठक के उपरांत नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि नगर परिषद के सर्वांगीण विकास को लेकर सदैव दृढ़ संकल्पित हूं. प्रयास है कि नगर परिषद खगड़िया को बेहतर और सुसज्जित तरीके से व्यवस्थित कर सकूं. बैठक में शहर की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गयी. जिसमें नगर क्षेत्र के सभी नालाओं की उड़ाही के लिए टेंडर करवाने की बात की गयी. उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या 27 अंतर्गत श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में विवाह भवन का निर्माण करवाया जाएगा. जिससे गरीब एवं जरूरतमंदों को लाभ मिल सकेगा. कहा कि शहर के प्रमुख स्थान केएन क्लब का जीर्णोद्धार किया जाएगा. नया टाउन हॉल का निर्माण किया जाएगा. जिससे किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में काफी सुविधा होगी. बैठक में उप सभापति शबनम जबीन, वार्ड पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति सदस्य गुलशन कुमार, जवाहर लाल यादव, मीना देवी, शकुंतला देवी, प्रणव कुमार एवं वार्ड पार्षद रविशचंद्र उर्फ बंटा, शाहिद आलम, श्रवण कुमार, शोभा देवी सहित दर्जनों वार्ड पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel