मिडिल स्कूल हाजीपुर में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन ………….. खगड़िया. मिडिल स्कूल हाजीपुर आवास बोर्ड में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में बड़ी संख्या में महिला अभिभावकों ने भाग लिया. वर्ग शिक्षकों ने अभिभावकों से उनके बच्चों की उपस्थिति व पठन-पाठन से मिली उपलब्धि स्तर से अवगत कराया गया. संगोष्ठी में सभी वर्ग के शिक्षकों ने क्रमवार चीजों को रखा. संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने किया. प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे सभी बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें. दिये गये गृह कार्य को निरंतरता के साथ देखें व कमी रहने पर हमें अवगत कराने में संकोच न करें. बेधड़क हमसे शिकायत करें. सर्दी आरंभ हो गई है. इसलिए पूरे कपड़े में बच्चों को स्कूल भेजें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

