23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी संकुल में लेंगे भाग

मशाल 2024 विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता 27 अप्रैल तक होगी

खगड़िया. मशाल 2024 विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता 27 अप्रैल तक होगी. शुक्रवार को शोभनी चंदपुरा उच्च विद्यालय लाभगांव जलकौड़ा में बालक वर्ग में वॉलीबाल एवं बालिका वर्ग में कबड्डी का मैच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जहांगीरा पंचायत के पंचायत समिति साहब रहमानी, दारा महतो, प्रधानाध्यापक मोहन चौधरी, विद्यालय के सभी शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजन किया गया. वॉलीबाल बालक अंडर 16 में मन्नत भारती, सौरभ कुमार, कुमार अर्जुन, मो. शाहनवाज, आदित्य कुमार, रोशन कुमार, अभिनव कुमार, कबड्डी बालक अंडर 16 में बलराम कुमार, आयुष राज, सोहित कुमार, अभिषेक कुमार, पीयूष कुमार, सचिन कुमार, विकास कुमार, प्रेमचंद कुमार, राम सत्यनारायण कुमार, कबड्डी बालिका अंडर 16 में साबरीन प्रवीण, आंचल कुमारी, साक्षी कुमारी, शीतल कुमारी, नेहा कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, सकीना कुमारी, ब्यूटी कुमारी, ज्योति कुमारी आदि खिलाड़ियों का चयन संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. मौके पर निर्णायक की भूमिका शारीरिक शिक्षक शशिकांत रंजन, जितेंद्र कुमार राम, नवल कुमार सिंह, रजनीश कुमार रंजन, मो शहजाद अहसन, विजीत कुमार वैभव, शिवम कुमार, हसीबुर रहमान, शिक्षक मो. मोख्तार, कविता कुमारी, अर्चना, कुमारी सुषमा, राजेश कुमार रौशन, संतोष कुमार ठाकुर, आलोक राज, दिनेश कुमार दास, शाहबाज अली, राष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे. इधर, मध्य विद्यालय कासिमपुर में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मुखिया अमरजीत कुमार व सरपंच राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मौके पर शिक्षक ऋषिदेव कुमार, सदानंद कुमार, बबन कुमार, सुमन राय, अंजू कुमारी, रीमा कुमारी,रिता कुमारी, मेधावी कृति, शारदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel