महेशखूंट. थाना क्षेत्र के सलीम नगर सपहा ढाला की ओर जाने वाली टर्निंग के समीप 107 नंबर सड़क पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिसके कारण युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना गुरुवार शाम पांच बजे की बताई जा रही है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के चैधा निवासी ओमप्रकाश साह के पुत्र ललित कुमार बाइक से महेशखूंट बाजार जा रहा था. सलीम नगर टर्निंग प्वाइंट के समीप तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिसके कारण घटना स्थल पर मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर विजय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते परिवार में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है