खगड़िया. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर 16 वन डे ट्रॉफी 2025 के सेंट्रल जोन का दूसरा मुकाबला समस्तीपुर और सुपौल के बीच शुक्रवार को खेला गया. मैच का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष बिनोद कुमार ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. संघ के सचिव देवराज कुमार, संयुक्त सचिव संतोष कुमार, रणधीर कुमार, बीरेंद्र कुमार पासवान, विष्णु कुमार, पंकज कुमार, कोच करमवीर कुमार, कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार उपस्थित थे. समस्तीपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाया. टीम की ओर से मानस राज ने शानदार 81 रन की पारी खेली. इसके अलावा मनदीप कुमार ज्ञानी ने 44, अविनाश राणा ने 32, रितेश कुमार जायसवाल ने 24 और मो. अफसर आलम ने 18 रन बनाया. सुपौल की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन कुमार ने 4 विकेट, विक्की और अनुपम आनंद को 2-2 विकेट चटकाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपौल की टीम 48.3 ओवर में 247 रन पर ऑल आउट हो गया. सुपौल के खिलाड़ी रवि राज सिंह ने 72 रन, अमन कुमार ने 54, राज नंदन पोद्दार ने 37 रन की पारी खेली. समस्तीपुर की ओर से गेंदबाजी में अविनाश कुमार और मो. अफसर आलम ने 2-2 विकेट, मनदीप ज्ञानी, अनुराग, सुशील कुमार आदर्श, टुनटुन राज ने 1-1 विकेट लिया. मैच में मो. अफसर आलम को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बाबूलाल शौर्य ने बताया कि 10 मई को सुबह 7 बजे से बेगूसराय और समस्तीपुर के बीच खेला जायेगा. संघ के सचिव देवराज कुमार, निर्णायक की भूमिका राजीव कमल मिश्रा, रजनीश कुमार ने निभाया, जबकि राम कुमार, विश्वजीत कुमार ने स्कोरिंग की जिम्मेदारी संभाली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

