15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सक्षम ने मनाया सूरदास जयंती

दिव्यांगों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत राष्ट्रीय संगठन सक्षम नगर इकाई के द्वारा सूरदास जयंती विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

गोगरी. दिव्यांगों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत राष्ट्रीय संगठन सक्षम नगर इकाई के द्वारा सूरदास जयंती विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सक्षम जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम बाईपास स्थित सक्षम कार्यालय में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सक्षम गीत व माल्यार्पण से किया गया. वहीं रंजीत कुमार रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग कवि सूरदास ने कृष्ण भक्ति से विश्व को परिचित कराया है. जिला संयोजक विवाह देवी ने अपने संबोधन में कहा कि जगतगुरु रामभद्राचार्य ने सूरदास की परंपरा को आगे बढ़ाया है. उन्होंने राम मंदिर के मुकदमे में सर्वोच्च न्यायालय में गवाही देकर सिद्ध किया कि रामलला की प्रतिमा जहां विराजमान है वहीं राम जन्मभूमि है. न्यायालय ने इसे स्वीकार किया और राम मंदिर बनाने की अनुमति दे दी. वहीं बाल्मीकि यादव ने बताया सूरदास ने ऐसी बहुत सी रचनाएं की है जिसमें सुरसुरावली, सूरसागर इत्यादि प्रमुख है. इस रचना से मानवों को बहुत सी प्रेरणा मिलती है. इस कार्यक्रम में सुजीत कुमार सौदागर शर्मा कारेलाल यादव व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel