खगड़िया. शहर के श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज व शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल परमानंदपुर के परिसर में शनिवार को साहिबजादों का बलिदान दिवस मनाया गया. सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्र साहिबजादे बाबा फतेह सिंह व बाबा जोरावर सिंह का शहीदी दिवस श्रद्धा एवं सम्मान पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक डॉ विवेकानदं, ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स के संस्थापक मनीत सिंह मन्नु, कॉलेज के स्टूडेंट गगनदीप सिंह, सवलीन कौर, जशन सिंह, जगनजोत सिंह, प्रकाश सिंह,पूर्व सैनिक अवतार सिंह, छात्र हर्ष तिवारी व कर्मी गोपाल कुमार ने भाग लिया. कॉलेज के निदेशक डॉ विवेकानंद ने कहा कि आज का दिन वीरता, बलिदान और अटूट आस्था को नमन करने का दिन है. गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह तथा माता गुजरी के अद्वितीय बलिदान को श्रद्धा से याद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में इन वीर बालकों ने मौत से डरने के बजाय धर्म से मुड़ने से इंकार किया. दीवारों में चुनवाए जाने तक भी सिर नहीं झुकाया. माता गुजरी ने ठंडे बुर्ज की कैद में भी पोतों के हौसले को टूटने नहीं दिया. पूरी दुनिया को दिखा दिया कि सच्चे विश्वास को कोई ताकत हिला नहीं सकती. कहा कि अपने जीवन में भी सच्चाई, साहस और धर्म के मार्ग से कभी समझौता नहीं करना चाहिए. वहीं कॉलेज परिसर में अध्ययनरत सिख समुदाय के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं, अन्य शिक्षार्थियों द्वारा लंगर चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

