पसराहा. स्थानीय बिहार ग्रामीण बैंक बंदेहरा शाखा द्वारा मृतका के पति को दो लाख रुपये का चेक दिया गया. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा धारक मंजुला देवी की मौत के बाद बीमा राशि का भुगतान उनके पति गुड्डू सिंह को किया गया. बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक राजदीप कुमार ने बताया कि कोई भी 18 से 50 वर्ष के खाताधारक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत प्रतिवर्ष अपने खाता से 436 रुपये का भुगतान कर पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं. 18 से 70 वर्ष के खाताधारक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रतिवर्ष 20 रुपये का भुगतान कर दुर्घटना बीमा का लाभ ले सकते हैं. मौके पर बैंककर्मी रजनीश कुमार, मोहित कुमार, राहुल कुमार, बैंक मित्र आरती, रॉकी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

