चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसेम भवन में सोमवार को जीविका के “बढ़ते कदम ” ठुठ्ठी मोहनपुर के जीविका दीदियों की मासिक बैठक हुई, जिसमें जीविका द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत उनके कामकाजों की समीक्षा की गयी. बैठक में अपने-अपने क्षेत्र में जीविका कार्यों में और प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही सीएलएफ के अंदर आने वाले सभी समूहों पर भी उनके कार्य करने के तरीके एवं कार्य प्रगति विषय की समीक्षा की. बैठक में ठुट्टी मोहनपुर के जीविका कर्मी रूबी देवी के कर्तव्यहीनता के विषय में कार्रवाई पत्र गठित होने पर भी चर्चा की गयी तथा जीविका के सभी सदस्यों द्वारा इस विषय पर सामूहिक रूप से वरीय अधिकारी से ऐसा न करने के लिए आग्रह किए गए. अनुशासनिक त्रुटि में इस विषय पर याचना भी की गयी. बैठक में जीविका अध्यक्ष सीता देवी, बढ़ते कदम सचिव सुशीला देवी, एमबीके डब्ल्यू कुमार, मुकेश कुमार, चंद्र रानी कुमारी, भूपेश कुमार, अभिषेक कुमार, ब्रजकिशोर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

