8.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर माड़र व रसौंक के राजस्व कर्मचारी सस्पेंड

ऑनलाइन जमाबंदियों में लगान अद्यतन नहीं करने के आरोप में हुई कार्रवाई

ऑनलाइन जमाबंदियों में लगान अद्यतन नहीं करने के आरोप में हुई कार्रवाई

खगड़िया. डीएम अमित कुमार पांडे ने उत्तर माड़र व रसौंक के राजस्व कर्मचारी अमित कुमार को सस्पेंड कर दिया है. बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारी द्वारा ऑनलाइन जमाबंदियों में लगान अद्यतन करने में रूचि नहीं ली जा रही थी. बताया जाता है कि जिला राजस्व शाखा द्वारा जारी आदेश के अनुसार बीते 30 अप्रैल को राजस्व शाखा में ऑनलाइन जमाबंदी, आधार सीडिंग, परिमार्जन प्लस एवं अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान संबंधित हल्कों के उत्तर माड़र, पिपरैल, सहुरी तथा रसौंक में बड़ी संख्या में ऑनलाइन जमाबंदियों में लगान अद्यतन नहीं हुआ है. बताया जाता है कि विशेष रूप से मौजा उत्तर माड़र, पिपरैल, सहुरी और रसौंक में जमाबंदियों में लगान अब भी मिसिंग की स्थिति में है.

आधार सिडिंग कार्य में नहीं लेता था रूचि

बीते 24 से 30 अप्रैल तक की समीक्षा अवधि में राजस्व कर्मचारी द्वारा केवल उत्तर माड़र में 20 और रसौंक पंचायत में मात्र 6 जमाबंदियों का अद्यतन किया गया. जबकि पिपरैल और सहुरी में अद्यतन की प्रगति शून्य है. बताया जाता है कि आधार सीडिंग कार्य की स्थिति भी अत्यंत निराशाजनक रही. परिमार्जन प्लस पोर्टल पर कई आवेदन लंबित है. राजस्व कर्मचारी अमित कुमार द्वारा राजस्व कार्यों के निष्पादन में न तो अपेक्षित रुचि दिखाई जा रही थी और न ही निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा था. उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की लापरवाही से न केवल जिला की रैंकिंग प्रभावित हो रही थी, बल्कि राजस्व प्रशासन की छवि भी धूमिल हो रही थी. डीएम ने बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के तहत राजस्व कर्मचारी अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि के दौरान अमित कुमार मुख्यालय भूमि सुधार उप समाहर्त्ता गोगरी कार्यालय में रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel