चौथम. प्रखंड में गुरुवार को विजयादशमी के मौके पर सोनवर्षा मेला में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दूसरी ओर चौथम बाजार स्थित दुर्गा मेला में महिषासुर का दहन किया गया. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस बीच सोनवर्षा घाट में रंग बिरंगे पटाखों की आतिशबाजी की गई, जो देखने में आकर्षण का केंद्र बना रहा. इधर चौथम बाजार स्थित दुर्गा मेला में महिषासुर का दहन डीडीसी अभिषेक पलासिया द्वारा किया गया. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था. रावण दहन और महिषासुर दहन को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंचे. भारी बारिश के बीच लोगों में आस्था कम होता नहीं दिखा. इससे पहले महानवमी के दिन विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. धुतौली में महानवमी की रात में स्थानीय जनप्रतिधियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. मौके पर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ दीपक कुमार, मुखिया प्रिंस कुमार, पूर्व प्रखंड प्रखंड प्रमुख प्रभाकर प्रसाद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मनोज कुमार, सतीश प्रसाद आदि द्वारा संयुक्त रूप से मेला का उद्घाटन किया गया. मौके पर मेला आयोजन समिति के मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

