14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारूण में जमींदारी बांध समीप हो रहे तेज कटाव की रफ्तार थमी

बारूण में जमींदारी बांध समीप हो रहे तेज कटाव की रफ्तार थमी

प्रतिनिधि, बेलदौर प्रखंड के इतमादी पंचायत के बारूण गांव समीप कोसी की तेज धारा से हो रहे कटाव से जमींदारी बांध पर मंडराते खतरे को गंभीरता से लेते विभागीय अधिकारी ने आनन फानन फ्लड फाइटिंग कार्य कर कटाव की रफ्तार पर अंकुश लगाने में सफल रहे. वही उक्त स्थल पर करीब 125 मीटर में फ्लड फाइटिंग कार्य के तहत जमींदारी बांध को सुरक्षित करने का लगातार प्रयास जारी है. कार्य स्थल पर मौजूद बाढ़ प्रमंडल दो के कार्यपालक इंजीनियर कृपाल चौधरी ने बताया की कटाव पर अंकुश लगाने को लेकर युद्ध स्तर पर कटाव निरोधक कार्य करवाया जा रहा है. जिसमें हाथी पांव, बंबू रोल, एनसी बैग, ट्री स्पर, झांड़ी के सहारे कटाव पर अंकुश लगाया जा रहा है. वही उक्त स्थल समीप जाल बोल्डर से बना 6 बेडवार का निर्माण कर कोसी की धारा को बांध से 50 मीटर दूर मोड़ने विभागीय प्रयास भी सफल रही. वही उक्तस्थल समीप बीते एक सप्ताह से जारी भीषण कटाव से उक्त बेडवार भी पर मंडराते खतरे को देखकर ग्रामीण उक्तस्थल समीप जमींदारी बांध के भी कटाव के जद में आने की आशंका से चिंतित थे. वही स्थिति से रूबरू कराते जेई मनिकांत पटेल ने बताया कि शनिवार को उक्तस्थल पर फ्लड फाईटिंग कार्य पूरा कर कटाव की रफ्तार पर तत्काल नियंत्रण कर लिया गया है. स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही. इन्होंने बताया कि कोसी खतरे के निशान से एक मीटर 19 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. शनिवार की शाम 6 बजे बलतारा गेज पर समुद्र तल से 35.04 मीटर कोसी का जलस्तर दर्ज हुआ जबकि खतरे का निशान 33.85 एवं कोसी का डीएफएल 36.40 मीटर निर्धारित है. वही बागमती नदी भी खतरे के निशान से एक मीटर 56 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. शनिवार की शाम 6 बजे बागमती नदी का जलस्तर 37.19 दर्ज हुआ, जबकि डीएफएल 35.63 एवं एचएफएल 38.93 मीटर दर्ज है वही बीपीमंडल सेतु समीप कोसी बागमती का संगम है जिसके बलैठा से लेकर बारूण रूट में कोसी नदी के जलस्तर इन दोनों नदी के उतार चढ़ाव से लगातार प्रभावित रहती है. मौके पर उप मुखिया धर्मेंद्र कुमार ,लुखो शर्मा ,राजीव कुमार समेत दर्जनों कटाव पीड़ित परिवार के लोग मौजूद थे. शनिवार की देर शाम सीओ अमित कुमार संबंधित राजस्व कर्मी के साथ आईटी भवन में आपातकालीन बैठक कर बाढ़ के संभावित खतरे को गंभीरता से लेते स्थिति से निबटने के लिए आवश्यक तैयारी पर चर्चा कर संबंधित कर्मी को जिम्मेवारी सौंप आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel