चौथम. प्रखंड क्षेत्र के रोहियार पंचायत के बंगलिया गांव में स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार को कलश शोभा यात्रा के साथ रामधुनी यज्ञ का शुभारंभ किया गया. इससे पहले यज्ञ की सफलता को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा की शुरुआत बंगलिया के हनुमान मंदिर से हुई. फिर माता कात्यायनी मंदिर होते हुए कोसी नदी से जल भरकर पुनः वापस यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया गया. इसके बाद रामधुनी यज्ञ समारोह का विधिवत रूप से जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने फीता काट कर शुभारंभ किया. यज्ञ को लेकर गांव का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया गया है. मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम से क्षेत्र में शांति का माहौल बनता है. लोगों में आपसी भाईचारा का संदेश जाता है. मौके पर आयोजक मंडल के अध्यक्ष ब्रह्मदेव मुखिया, भुजंगी यादव, निकेश यादव, पैक्स अध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ बबलू, मनीष कुमार, रंजीत सिंह, राजकुमार साह, मो. आलम, सोनू पासवान, अनंत यादव, पप्पू रजक, सत्तो रजक, सचिता रजक, विकास कुमार, जोगी रजक, रमन रजक, सागर रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है