मानसी. प्रखंड अंतर्गत बलहा पंचायत के अंतर्गत बलहा बाजार दुर्गा मंदिर प्रांगण में जन समाधान शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार के निर्देश पर आयोजित शिविर की अध्यक्षता बलहा पंचायत मुखिया राजेश भारती उर्फ़ पप्पू साह ने की. पंचायत स्तरीय जन समाधान शिविर बलहा पंचायत के दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्रखंड स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि की सहभागिता से आयोजित किया गया. जन समाधान शिविर से पुरुष के साथ साथ आधी आबादी महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है. जन समाधान शिविर में प्रखंड स्तरीय श्रम, आपूर्ति, उद्यान, जीविका, चिकित्सा, शिक्षा, मनरेगा, बाल विकास, कल्याण, जलापूर्ति, बिजली, कृषि, सहकारिता विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के साथ जनप्रतिनिधि, कैडर ने भाग लेकर शिविर को सफल बनाया. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव ने जन समाधान शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि मानसी प्रखंड के हर विभाग जनता के सर्वांगीण विकास में तत्पर हैं. मौके पर घनश्याम दीनबंधु प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने शिविर के अंत में धन्यवाद देकर समस्या और समाधान रिपोर्ट प्रस्तुत किया. मौके पर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष राजाराम सिंह, गोपाल कृष्ण चौधरी, सौरव कुमार, कृषि सलाहकार संदीप कुमार, राजस्व कर्मचारी एवं सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

