खगड़िया. शहर के टाउन हॉल में मंगलवार को अनुसूचित जाति व जनजाति के मंत्री जनक राम ने समीक्षा बैठक की, जिसमें विकास योजनाओं पर चर्चा की गयी. साथ ही भागलपुर में पीएम और सीएम नीतीश की जनसभा में अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. मंत्री ने विकास मित्रों व प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों के साथ संवाद व समीक्षा बैठक की, जिसकी अध्यक्षता बिहार सरकार के एससी व एसटी मंत्री जनक राम ने की. इस दौरान सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की. योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों व विकास मित्रों को दिशा-निर्देश दिया. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि समाज के वंचित व पिछड़े वर्गों को अधिकतम लाभ मिल सके.
प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने की अपील
बैठक के दौरान मंत्री ने सभी विकास मित्रों, अधिकारियों व स्थानीय लोगों से 24 फरवरी को भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभा में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह सभा बिहार के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा. जहां प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के लिए कई अहम घोषणाएं की जायेगी. बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के कल्याण पदाधिकारी, विकास मित्र आदि ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है