पसराहा. थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनडीहा गांव में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेला को लेकर बारात निकाली गयी. शिव झांकी को ग्रामीणों ने बड़े ही उत्साह से शिव व बारात को पूरे गांव में घुमाकर मेला परिसर में शिव विवाह का आयोजन किया गया. मेला कमेटी ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि के अवसर पर सोनडीहा में तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला में शिवरात्रि के देर शाम शिव की बारात मेला कमेटी और ग्रामीणों के सहयोग से निकाली जाती है. इस बारात में शिव की झांकी को पूरे गांव भ्रमण कराते हुए रात में शिव विवाह का आयोजन किया जाता है. इसमें शिव का रूप धारण सोनडीहा के प्रमोद सिंह थे. वही विष्णु भगवान के रूप में समिति सदस्य जयचंद्र सिंह तथा भगवान ब्रह्मा के रूप में संजय सिंह तथा भगवान महेश के रूप में महेश सिंह के अलावा दैत्य भूत भी बरात में शामिल थे. अगले दिन लगातार तीन रात ग्रामीण कलाकारों के द्वारा नाटक का आयोजन किया जायेगा, और दिन में जिलास्तरीय बच्चो के द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद सिंह, सचिव मुनिलाल सिंह, कोषाध्यक्ष रंजित कुमार यादव, निर्देशक रामसेवक सिंह, संचालक चंद्रशेखर उर्फ भीम सिंह, संयोजक अखिलेश सिंह,डॉ विनोद कुमार, पवन कुमार, शिवनंदन सिंह, अरुण कुमार, पूर्व समिति राजीव कुमार, बालेश्वर सिंह, परशुराम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

