चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष हॉल में गुरुवार को पंचायती राज दिवस के अवसर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के वेबकास्टिंग में प्रखंड व अंचल के कर्मियों ने सुना. प्रधानमंत्री के मधुबनी में चल रहे लाइव कार्यक्रम के माध्यम से सीखने का प्रयास भी किया गया. इस दौरान कर्मियों द्वारा प्रधानमंत्री के द्वारा राष्ट्रीय हित देश हित में किए गए इस कार्यक्रम एवं जनहित में बताए गए मार्गदर्शन को समझने की कोशिश की गई. दरअसल में मधुबनी में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी में आगमन हुआ था. तथा इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रखंड कार्यालय आईटी भवन के सभा कक्ष में किया गया. इस कार्यक्रम को लेकर सभा कक्ष में लगाए गए बड़ा एलईडी के माध्यम से प्रसारित किया गया. मौके पर चौथम बीडीओ मोहम्मद मिन्हाज अहमद, मनरेगा पीओ, पंचायती राज पदाधिकारी के अलावे प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरयूग रविदास, मुखिया शशि भूषण कुमार भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

