बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के हीरा टोल गांव की रहने वाली थी मृतका रेखा खगड़िया. पसराहा थाना क्षेत्र स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा ने हॉस्टल में फंदे से लटकर जान दे दी है. घटना शुक्रवार 11.45 बजे सुबह की है. प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि कॉलेज के बालिका छात्रावास रूम नंबर एफ-9 में रहने वाले फाइनल इयर की छात्रा ने फंदे से लटकर जान दे दी है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने हॉस्टल के कमरे से छात्रा का मोबाइल जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि बेगसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के हीरा टोल गांव निवासी विक्रम कुमार के पुत्री राखी कुमारी सिविल ट्रेड में फाइनल इयर की छात्रा थी. हॉस्टल में साथ रह रही दो छात्रा विज्ञान प्रदर्शनी में चली गयी थी. छात्रा के जाते ही राखी ने आत्महत्या कर ली. कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना क्षेत्र के बलुआही में रह रहे बिजली विभाग के लिपिक विक्रम कुमार व उनकी पत्नी अस्पताल पहुंच गये. पुत्री का शव देख दहाड़ मारकर रोने लगे. घंटों बाद पिता ने शव को अंतिम संस्कार के लिए बिना पोस्टमार्टम कराए घर लेकर चले गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है