22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 से 18 तक चलेगा नियमित पोलियो टीकाकरण अभियान

अभियान को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है

गोगरी. जिले में शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पोलियो की खुराक दी जाएगी. यह अभियान आगामी 14 से 18 दिसंबर तक 5 दिनों तक चलाया जाएगा. अभियान के दौरान एक भी बच्चा खुराक से वंचित नहीं रहे, इस संबंध में कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने सिविल सर्जन व डीआईओ को दिशा-निर्देश दिया है. इसको लेकर गोगरी के अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रप्रकाश के द्वारा सभी स्वास्थ्यकर्मी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक की गयी. इस दौरान प्रभारी डॉक्टर चंद्रप्रकाश ने कहा कि वर्तमान में दो पड़ोसी देश अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में पोलियो वायरस का संक्रमण जारी है. जब तक विश्व में कहीं भी पोलियो का संक्रमण जारी है, देश व राज्य में पोलियो वायरस के पुनः आने का खतरा हो सकता है. खतरे से बचाव के लिए पल्स पोलियो अभियान आवश्यक है. अभियान को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. अभियान से पहले टीका कर्मियों व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इसके साथ ही मुख्य ट्रांजिट स्थलों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं चौक चौराहा से गुजरने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए पोलियो की खुराक दी जाएगी. इसमें सेविका और जीविका दीदियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाना है. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रप्रकाश, मैनेजर पूजा कुमारी, रूपक कुमार, बीसीएम नीतू कुमारी, गुंजन कुमारी, डब्लूएचओ के संजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel